थाना कोतवाली पुलिस ने हड़ा पहाड़ पर दविश देकर 31,100/- रुपये नगदी जप्त 5 जुआरियों को पकड़ा।
दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय दतिया इंचार्ज श्री विनायक शुक्ला के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान मे अवैध जुआ सट्टा
के विरुद्ध कार्यवाही मे 05 आरोपीगण से कुल 31,100/- रुपये नगदी व एक तास की गड्डी जप्त की गई।दिनांक 11.02.2025 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हाइवे किनारे हड़ा
पहाड़ दतिया के पास कुछ लोग तास पत्तो से रुपयो का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना से फोर्स के साथ मुखबिर के बताए स्थान हाइवे किनारे हड़ा पहाड़ के पास पहुंचकर दबिश दी गई तो
आरोपीगण को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम –
01.मनोहर पुत्र बटोली कुशवाहा उम्र 55 वर्ष,
02. बलवान पुत्र बल्लू पाल उम्र 50 वर्ष,
03. संजय पुत्र रामजी कुशवाहा उम्र 22 वर्ष,
04. विजय पुत्र लक्ष्मण रायकवार उम्र 20 वर्ष,
05. नबल किशोर पुत्र गज्जू रायकवार उम्र 60 वर्ष नि.गण हड़ा पहाड़ दतिया का होना बताया
उक्त आरोपीगण के सामने फड़ से कुल 31,100 /- रु. व एक तास की गड्डी 52 पत्तो की जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी.धीरेन्द्र मिश्रा, सउनि सियाराम शाक्य, प्रआर. नीरज भदकारिया, प्रआर पुष्पेंद्र परिहार, प्रआर फिरोज खान, आर धर्मेंद्र शर्मा, आर चन्द्रशेखर दोहरे, आर पुष्पेंद्र यादव आर गोबिंद भदोरिया, आर गजेन्द्र राजावत आर जसवंत सिंह एवं पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढें – India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, Best Job जाने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip