मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर मथौली नगर पंचायत स्थित मथौली कस्बा स्थित किसान इंटर कॉलेज खेल मैदान के समीप गुरुवार को
सुबह 5.30 बजे के करीब सवारियों से भरी टेम्पो की अज्ञात वाहन में जोरदार टक्कर हो गयी ।जिसमे टेम्पो में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया जहाँ जांचोपरांत चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा छः गंभीर रूप से घायलों को जिला
अस्पताल रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक मदनपुर देवी स्थान से आ रहे श्रद्धालुओं को कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से लेकर हाटा की तरफ जा रहा था कि मथौली कस्बा के किसान इंटर कॉलेज के समीप अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी जिसमें सवार
नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली लाया गया ।जहाँ चिकित्सकों ने मंशा चौहान पत्नी छविला चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पगरा स्कूल टोला कोतवाली हाटा, कांता चौहान पुत्र जगदेव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम फर्द मुंडेरा थाना कप्तानगंज ,
अवधेश चौहान पुत्र स्व0 राम इकबाल चौहान उम्र 45 वर्ष ग्राम पडौली थाना महुआडीह जनपद देवरिया को मृत घोषित कर दिया तथा चालक गगन पुत्र सामा कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा थाना कप्तानगंज की इलाज हेतु पड़रौना ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल कालेश्वरी देवी पत्नी
रामअधार उम्र 45 वर्ष ग्राम अथरहां थाना कोतवाली हाटा,पुष्पा पत्नी अजय चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम अथरहां थाना कोतवाली हाटा , रामभवन प्रजापति पुत्र राम अवध उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम परसौनी थाना कोतवाली हाटा, भुल्ला चौहान पत्नी अवधेश चौहान उम्र 40 वर्ष ग्राम पड़ौली थाना महुआडीह जिला देवरिया,दिवाकर चौहान पुत्र जयराम
चौहान उम्र 10 वर्ष निवासी पगरा स्कूल टोला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।सुचना पाकर कसया सीओ और चौकी इंचार्ज मथौली ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information