मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बृहस्पतिवार को गोरखपुर 102.71 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है
इस दौरान उन्होंने शहर के खोराबार में प्रदेश के पहले कल्याण मंडप का लोकार्पण किया नगर निगम की तरफ से खोराबार में प्रस्तावित मेडिसिटी प्रोजेक्ट स्थल पर आयोजित कार्यक्रम
में मुख्यमंत्री ने 76.40 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास वह 26.31 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण भी किया इस दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी तमाम सुविधाओं को उनकी सरकार विकसित करने में डटी हुई है जिस गरीब और मध्यम बरगी लोगों की पहुंच आसान नहीं
होती कहां की होटल और रिसॉर्ट में बड़े-बड़े लोग शादी विवाह संपन्न कर लेते हैं लेकिन गरीबों को मध्य वर्ग को इसके लिए शहर में स्थान ढूंढना मुश्किल होता है ऐसे में कल्याण मंडप उनके लिए बहुत ही उपयोगी होगा जिसकी बुकिंग शुल्क भी बहुत कम 11000 से शुरू होगी। सात मंडप और बनेंगे सीएम ने कहा
कि यह कल्याण मंडप विधिवत्त सुविधाओं से युक्त है जहां पर शादी विवाह समेत कोई भी आयोजन बहुत ही अच्छे ढंग से किया जा सकता है इसके अलावा शहर में साथ और कल्याण मंडप बनेंगे जिनके निर्माण में उन्होंने अपनी विधायक निधि दी है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस स्थान पर या कल्याण मंडप बना है वहां 2017 तक लोग आने से हिचकते थे आज यहां
मेडिसिटी जैसी बड़ी गोरखपुर विकास प्राधिकरण की टाउनशिप बन रही है तो उसी के बीच कल्याण मंडप भी एक बड़े जन सुविधा केंद्र के रूप में स्थापित किया गया है।
इन परियोजनाओं की सौगात लोकार्पण परियोजनाओं में 4.1 करोड़ की लागत से बने कल्याण मंडप के अलावा 4.55 करोड रुपए की लागत से गैस आधारित पशु सप्ताह गिरी महादेव पुरम से रामगढ़ ताल में फेस 2 पंपिंग स्टेशन तक 2.46 करोड रुपए से नाला निर्माण
कार्य इलाहाबाद से पशु सौदीकरण क्रक्स प्लांट तक 0.68 करोड रुपए से सड़क निर्माण महेवा स्थित कान्हा गौशाला में 0.97 करोड़ से सब निर्माण कार्य शामिल है इस अवसर पर सीएम के हाथों 12.94 करोड़ रुपए की लागत से महानगर के विभिन्न वार्डों चिल्लू पार बांसगांव व
सहजनवा नगर पंचायत में सड़क नाली और नाला निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण हुआ शिलान्यास के कार्यों में बेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट घंटाघर का संबंध कारण पांच वार्डो में वार्डो ऑफिस नगर निगम के 80 वार्डन और विभिन्न नगर पंचायत में सड़क और नागरिक निर्माण कार्य सम्मिलित है।
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर निगम के नवसृजित वार्ड खोराबार में 4.71 करोड रुपए की लागत से कल्याण मंडप का निर्माण कराया गया है
लगभग 11 500 वर्ग फीट भूमि पर बने कल्याण मंडप में आयोजनों के लिए बड़ा हाल किचन पार्किंग की सुविधा तथा एक ऐसी मीटिंग हॉल एकनान एसी मीटिंग हॉल 7 एसी सूट्स रूम 3 नान एसी रूम के साथ स्थान घर शौचालय इत्यादि की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information