धर्मशाला निर्माण में विधायक ने 25 लाख देने की घोषणा की
आष्टा । भाजपा समर्पित आष्टा विधानसभा के सैंधव राजपूत समाज के हजारों कार्यकर्ताओ ने स्वागत सम्मान
समारोह आयोजित भाजपा सीहोर जिला अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा एव देवास भाजपा जिला अध्यक्ष ठा.राय सिंह सेंधव,आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का सेंधव समाज के
छात्रावास एवं धर्मशाला में विशाल कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत सम्मान किया गया । आयोजित कार्यक्रम में सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज आष्टा अध्यक्ष कुमेर सिंह भाटी,सहकारी नेता देवीसिंह परमार,
जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह पटेल,नगर पालिका अध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा, राधेश्याम दलपति कोठरी
अध्यक्ष,कृपालसिंह ठाकुर, अंजलि विशाल चौरसिया, जय सिंह ठाकुर, राजेन्द्र सिंह अरनियाराम,हरेन्द सिंह ठाकुर बनखेड़ा, जितेन्द्र सिंह हाजीपुर धर्मेन्द्र कानियांखेडी, महेन्द्र सिंह गवखेडी,ठा अर्जुन सिंह करमनखेड़ी,
जय सिंह ठाकुर, देवजी पटेल, राजेंद्र केशव , धर्मेन्द्र पहलवान,जितेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह ठाकुर, कुलदीप सिंह ठाकुर, जसराज सिंह ठाकुर,सुरेंद्र सिंह ठाकुर कालापीपल,बिजन अरनिया जोहरी ,राजा ठाकुर, विजेंद्र सिंह ठाकुर, आदि कार्यकर्ताओं ने नगर में विशाल जुलूस निकालकर पार्टी के दोनों जिला अध्यक्ष एवं विधायक का जोरदार स्वागत किया ।
आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, राकेश सुराणा,राजेंद्र केशव,वीरेंद्र सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।
इस अवसर पर आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सेंधव क्षत्रिय राजपूत छात्रावास निर्माण कार्य के लिए 25 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की एव नगरपालिका अध्यक्ष रायसिंह मेवाडा ने गंदे
पानी की निकासी के लिये नली निर्माण की घोषणा की । जिसका सेंधव समाज के सभी बंधुओ ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन जीवन सिंह टिगरिया, एवं आभार कृपाल सिंह पटाडा ने किया
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information