स्टंट बाजी कर राहगीरों को परेशान करते थे आरोपी गिरफ्तार।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र
देवरिया तरकुलवा थाना क्षेत्र के कुछ युवकों का दो पहिया वाहनों से स्टंटबाजी व हुटिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी के नेतृत्व में तरकुलवा पुलिस टीम द्वारा वाहनों व युवकों को चिन्हित करते हुए कुल 03 अदद मोटरसाइकिलों के साथ कुल 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
इन अभियुक्तों का मोबाईल फोन चेक किया गया तो सोशल मीडिया पर अपने आप को किंग, दबंग व भड़काऊ पोस्ट करने जैसे गतिविधियों में संलिप्तता वाले विडियो व फोटो पाये गये इन अभियुक्तों द्वारा मुख्य सड़क मार्ग पर इतने लोग इकट्ठा होकर बगैर किसी अनुमति के स्टंट व आने जाने वाले राहगीरो को अपने कृत्यों से परेशान किया जाता है
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई जिसमे दुर्गेश कुमार यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र रामबहाल यादव तरकुलवा,कैफ मोहम्मद पुत्र मिनहाज अंसारी ग्राम रतनपुरा थाना
तरकुलवा,अफजल अंसारी उर्फ यूसूफ पुत्र आलमीन अंसारी ग्राम रतनपुरा तरकुलवा, आकाश कुमार पुत्र श्यामसुन्दर प्रसाद ग्राम मठियारत्ती थाना
तरकुलवा,सत्यम यादव पुत्र रामेश्वर यादव साकिन देउरवा थाना तरकुलवा जनपद।विशाल यादव पुत्र अभिमन्यू यादव ग्राम दूबेटोला थाना तरकुलवा,विक्की यादव पुत्र रामप्यारे यादव
ग्राम सोन्हुला रामनगर थाना तरकुलवा, शेखर राजभर पुत्र संजू राजभर,.दीपू प्रजापति पुत्र चुन्नू प्रजापति ग्राम तरकुलवा थाना तरकुलवा, शामिल हैँ। थानाध्यक्ष मृत्युन्जय राय थाना तरकुलवा उ0नि0 सुरेन्द्र बहादुर सिंह समेत पुलिस कर्मी लोग मौजूद रहे।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip