दतिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षय कुमार तेम्रवाल द्वारा आज गुरूवार को विद्यालयीन समय में शाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा शाला समय में ही छात्रों की छुटटी कर दी गई है।
जिसमें शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय उदगुंवा प्रधानाध्याक लिनुस तिग्गा, शिक्षक हरीन्द्र प्रताप मल्ल, माध्यमिक शिक्षक यशपाल सिंह यादव द्वारा शाला समय में छुटटी करने पर अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती जा रही है।
एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शस्ति अधिरोपित की जावे या फिर क्यों न आपको निलंबित किया जाए। इस संबध में कारण बताओ सूचना जारी कर 7 दिवस में जबाव संतुष्टिपूर्ण चाहा गया है।
इन्हें भी पढ़ें – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job