अनुकरणीय उदाहरणदोनों परिवारों ने अपने पूज्य स्व पिताजी को यह दान समर्पित किया
कबीर मिशन समाचार/अनिल परमाल
आष्टा। नगर के प्रतिष्ठित गुठानिया एवं साहू परिवार ने सकल हिंदू समाज आष्टा को मंदिर निर्माण के लिए भूमि दान कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
यह पहल न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती प्रदान करेगी, बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करेगी।इस प्लॉट के दान से हिंदू समाज आष्टा को एक नए मंदिर के निर्माण में सहायता मिलेगी, जिससे श्रद्धालु अपने धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-
अर्चना को सुगमता से कर सकेंगे। गुठानिया एवं साहू परिवार की इस पहल की नगरभर में सराहना की जा रही है और इसे धार्मिक तथा सामाजिक योगदान का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।
ज्ञात हो कि दिनांक 13 फरवरी 2025 को नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं शिक्षक जितेंद्र कुमार गुठानिया (पिता स्व.श्री मांगीलालजी गुठानिया, निवासी अलीपुर, आष्टा) एवं प्रसिद्ध दानदाता एवं अनाज व्यापारी स्वर्गीय मानकचंदजी साहू के सुपुत्र राम साहू एवं श्याम साहू
(निवासी सांचौरा कॉलोनी, आष्टा) ने अपने संयुक्त स्वामित्व वाले प्लॉट, जो कि साईं कॉलोनी, आष्टा में स्थित है को अपने पिता स्वर्गीय श्री मांगीलाल गुठानिया एवं स्वर्गीय श्री मानक लाल साहू की स्मृति में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर को निर्माण समिति,
आष्टा को विधिवत दान कर दिया।यह दान पत्र सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा, विनोद कुमार शर्मा, अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर एवं पार्षद प्रतिनिधि तेजपाल मुकाती की उपस्थिति में सौंपा गया।
दान की गई भूमि 450 स्क्वायर फीट है।दानदाताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि इस भूमि पर उनका कोई अधिकार नहीं रहेगा, और जिन लोगों को दान दिया गया है, वे अपनी इच्छानुसार समिति गठित कर मंदिर का निर्माण कर सकते हैं।
नगर में इस पवित्र दान को लेकर हिंदू समाज सहित विभिन्न वर्गों ने गुठानिया एवं साहू परिवार के इस सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
नगरवासियों एवं समाजसेवियों ने दोनों परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं और इस धार्मिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।
इन्हें भी पढ़ें – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job