आष्टा । शिव स्वराज्य युवा संगठन आष्टा जो की छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर चलने वाला संगठन है और समय-समय पर आगे आकर सेवा भावी कार्यों में सक्रिय रहता है।
इस ही क्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वि जन्म जयंती शिव स्वराज्य युवा संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कन्या छात्रावास आष्टा में मनायी गई और छोटी बहनों के लिए अध्यन करने की सामग्री वितरित की गई ।
जिसके मुख्य अतिथि आष्टा नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार श्री सुधीर पाठक एवं भाजपा नेता उमेश शर्मा थे कार्यक्रम का शुभारंभ वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ उसके उपरांत शिव गर्जना की गई
जिसमें सभी बच्चियों ने हिस्सा लिया आयोजन को श्री सुधीर पाठक ने सम्भोधित किया उन्होंने अपने उध्बोधन में कहा छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिन्हों पर हम सब को चलना है।
आप सब बच्चियां ईश्वर का रूप हो।सब मन लगा कर पढ़ाई करो तनाव लेने की आवश्यकता नही सब को सफलता मिलेगी में आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु।उन्होंने अपने उध्बोधन में महाराज के जीवन की एक कहानी का उल्लेख किया उनके जीवन पर प्रकाश डाला की
छत्रपति शिवाजी महाराज का चरित्र इतना साफ़ और बेदाग़ रहा कि दुश्मन की भी बहन बेटी भी कभी युद्ध में महाराज की सेना के क़ब्ज़े में आजाए तो महाराज उन्हें सा सम्मान सुरक्षित वापस अपने घर परिवार वालों को लौटा देते थे।
आयोजन में संगठन के हर्षद जैन,रजत सोनी,हर्ष राठौर,अंकुश सोनी,बाला शर्मा,निमित जैन,प्रदुम राजपूत,सिद्धांत जसाठी,यश सोनी,शानू वशिष्ठ,माया मेवाड़ा,डाली तिवारी,सलोनी वर्मा एवं कन्या छत्रावास आष्टा का सम्पूर्ण स्टाफ मौजूद था कार्यकम का संचालन कुशलपाल लाला द्वारा किया गया ।
इन्हें भी पढ़ें – Computer Proficiency Certifiction Test 2025: कंप्यूटर प्रवीणता प्रमाणन परीक्षा 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन,परीक्षा तिथि एवं अन्य जानकारी Best Job