दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे के मार्गदर्शन मे एसडीओपी
विनायक शुक्ला, निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा तथा कोतवाली टीम ने दिनांक 28/11/24 को फरियादी की अपनी बेटी को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन डिजिटल अरेस्ट कर बेटी के खाते से 8,20,000/- रूपये ठगी के माध्यम से छल पूर्वक निकलने की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली
दतिया पर अपराध क्रमांक 919/24धारा 318(4) बी एन एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त विवेचना में वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशन में अनुभागीय अधिकारी विनायक शुक्ला के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाई गई थी
जिसमें निरीक्षक धीरेंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक सुधीर शर्मा तथा अन्य के द्वारा दिनांक 10/2/25 को बड़ोदरा गुजरात से प्रकरण में एक आरोपी विवेक पाटिल नि बडोदरा को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दतिया भेजा गया।