कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा/सीहोर।बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय बैठक आष्टा के विश्राम ग्रह पर आयोजित की गई जिसमें बहुजन समाज पार्टी विधानसभा कमेटी में कहीं बदलाव किए गए वह आगामी समय में पोलिंग बूथ से लगाकर विधानसभा कमेटी मजबूत करने पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि माननीय अनोखी लाल मालवीय जिला प्रभारी सीहोर माननीय संजीव बौद्ध जिला
अध्यक्ष सीहोर कार्यक्रम की अध्यक्षता देवकरण सिंह कुरल विधानसभा अध्यक्ष आष्टा मुख्य अतिथि अनोखी लाल मालवीय ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी समय में मजबूती से केडर के माध्यम से गांव क्षेत्र व शहर को मजबूत करने पर कार्य कर रही है बहुजन समाज पार्टी का कारवा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है विशेष अतिथि संजीव बौद्ध ने
आगामी समय में जिला स्तरी कार्यक्रम 11 मार्च को सीहोर में है जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष आ रहे हैं चारों विधानसभा के
पदाधिकारी वह बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की पार्टी संगठन में कई बदलाव किए गए नए पदाधिकारी में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष पद सतीश कुमार सिंगन, राजमल सिलोरिया महासचिव,
मुकेश मालवीय सचिव, धर्मेंद्र कुमार बोयत कोषाध्यक्ष, विजेंद्र पेरवाल व देवराज पेरवाल BVF संयोजक, पदाधिकारी नियुक्त किए बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता देवकरण सिंह कुरल अध्यक्ष ,अर्जुन पेरवाल उपाध्यक्ष, जयराम कुरल, सुनील तोमर, गणपत अटारिया, आदि कई लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
यह भी जाने – UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job