सी.व्ही. रमन स्कूल श्योपुर में विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से श्वेता महिला मण्डल समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिनांक 4 से 6 फरवरी 2025 को विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये
डॉ. कल्पना सक्सैना ने अपने उद्यबोधन में कहा कि भारत सरकार ने 6 फरवरी को पहले पेस मेकर बैंक को कोलकाता में स्थापित किया गया एवं साथ ही 30 वर्ष से अधिक बड़ी उम्र की महिलाओं को इस दिन ब्रिटेन में वोटै डालने का अधिकार
मिला था ।प्रोफेसर कु. पूजा शर्मा ने विज्ञान जागरूकता मेल में कहा कि आज का युन एक आधुनिक युग है और इस आधुनिक युग की जीवन शैली बहुत ही आसान हो गई है।
फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में ही सुरक्षित इन्टरनेट दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो बच्चों, महिलाओं, पुरुषो एवं जवानों को मोबाइल और टैक्नोलॉजी को जिम्मेदारी और सुरक्षित इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाता है।
डॉ. अभिषेक मीणा ने कहा कि विज्ञान में मानव जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है। जैसे डॉ. सक्सैना जी ने बताया है कि पहले पेस मेंकर को भारत में उपलब्ध कराया गया जो बाई पास सर्जरी कर हार्ट हटेक जैसी बीमारी पर जीत पाई जा सकी है।
एवं आज के युग का महत्वपूर्ण आवश्यकता इन्टरनेट के बारे में भी कु. डॉ. शर्मा ने बताया कि इन्टरनेट आज की आवश्यकता बन गई है। जो हर इंसान की जरूरत हो चुकी है चाहे वह ऑफिस और घर हो या फिर सेटेलाइट की बात करें सब जगह इन्टरनेट की आवश्यकता आवश्यक हो चुका है।
तीन दिवसीय विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओ ने ड्राइंग प्रतियोगिता, सोर्ट मूवी शो, पपिट शो (कठपुतली नृत्य), वाद विवाद प्रतियोगिता, क्यूज प्रतियोगिता रोल प्ले (नुक्कड नाटक), हेल्थ चेकअप कैम्प, एवं साइंस जागरूकता रेली, साइंस मॉडल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें सभी
विजयी प्रतियोगिताओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें साइंस मॉडल प्रतियोगिता में दिव्यांशी तोमर ने प्रथम पुरस्कार, आस्था गोयल ने दूसरा पुरस्कार, एवं ज्योति नामदेव ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। डिवेट
प्रतियोगिता में निखिल प्रजापति ने प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया व राजकुमार धाकड़ ने दूसरा पुरुस्कार प्राप्त किया एवं सुमित मसीह न तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रियंका मीणा ने प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया व नव्या वैरवा ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया एवं प्रिंस जाटव ने तीसरा पुरुस्कार प्राप्त किया। स्ट्रीट प्ले (नुक्कड नाटक) प्रतियोगिता में तनू कुमारी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया व जॉनी कुशवाह ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया एवं रोहित गोयल ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार लोकेन्द्र महौर व द्वितीय पुरस्कार सपना वैरवा एवं तृतीय पुरस्कार मनीषा प्रजापति उपरोक्त के अतिरिक्त सभी छात्र-छात्राओं को फिल्म शो दिखाकर सभी छात्र-छात्राओं को वाइरल इन्फेक्शन से बचने एवं स्वस्थ्य रहने के महत्व को
समझाया व उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताओं में सामूहिक रूप से विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार एवं मेडल प्रदान किये गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योति शर्मा ने की तथा कार्यक्रम का संचालन फातिमा दाउदी ने किया कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में हिमाशु वेष्णव, पूजा, एवं संदीप तोमर, सुरेश राजावत उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – Bank of Baroda Apprentice Recruitment 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लास्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job
यह भी जाने – UPSC Combined Medical Services Exam 2025: ऑनलाइन फॉर्म,लस्ट डेट,ऑफिसियल वेबसाइट यहां देखें best job