‘*इंदौर के एमआईजी थाने का प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है… खबरों के अनुसार, शर्मा ने एक महिला से 5 लाख रुपए की डिमांड की थी…
पति से मारपीट के आरोप में फंसी महिला से प्रधान आरक्षक ने कहा था कि 5 लाख रुपए दे दो, केस कमजोर कर दूंगा… जब शर्मा को 50 हजार रुपए दिए जाने लगे तो लोकायुक्त की टीम ने उसे दबोच लिया..!