करोड़ों के लेन-देन के मामले में संघ के दो नेता आमने-सामने हो गए हैं… खबरों की मानें तो आरएसएस के पूर्व मालवा प्रांत प्रमुख राकेश दुबे और संघ से ही जुड़े
महावीर जैन के बीच विवाद उपजा है… जैन ने दुबे के खिलाफ कनाड़िया थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई है… जैन द्वारा की गई शिकायत में नवीन जैन और सुन जैन का नाम भी शामिल… इन दोनों पर भी हो सकती है कार्रवाई… मामला करीब 48.50 करोड़ का बताया जा रहा है..!