कॉलेज में ही 9 हजार लेते धराईं*इन दिनों इंदौर लोकायुक्त की टीम जबरदस्त सक्रिय है और शिकायत मिलते ही रिश्वतखोरों पर कार्रवाई की जा रही है
… इसी कड़ी में इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बदनावर विकासखण्ड के कानवन में सरकारी कॉलेज की प्रभारी महिला प्राचार्या एवं सहायक प्राध्यापक के मूल पद पर पदस्थ मंजू पाटीदार को 9 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है..
इस मामले में चौकीदार विजय बारिया ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि मेरा 4 माह का वेतन अटका हुआ था, जिसे निकालने के एवज में मंजू पाटीदार ने 13 हजार रुपए की मांग की थी… शिकायत पर लोकायुक्त ने ट्रैप दल गठित कर प्राचार्य का प्रभार संभाल रही मंजू पाटीदार को कॉलेज में ही 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा..!