कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर प
हला मामला गोवर्धनपुरा के निवासी अमरलाल चंद्रवंशी और जगन्नाथ चंद्रवंशी का है। खेत के रास्ते को लेकर हुई मारपीट की शिकायत पर
एएसआई सोहन सिंह सोलंकी ने उन्हें थाने में बिना कारण बैठाया। आरोप है कि एएसआई ने उनके साथ गाली-गलौज की और थप्पड़ मारे। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के माध्यम से रविवार शाम 4 बजे इस मामले का ज्ञापन सौंपा गया।दूसरा मामला 14 नवंबर का है।
ग्राम दल्सौद के लक्ष्मी नारायण ने आरोप लगाया कि आरक्षक अशोक चौधरी ने उन्हें 100 डायल की गाड़ी में बिठाकर बेल्ट से मारपीट की। साथ ही 6000 रुपये की रिश्वत भी वसूल की। पीड़ित ने आरक्षक चतर सिंह देवड़ा के माध्यम से एएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन देने के दौरान विनोद मेहर
(प्रदेश अध्यक्ष), घनश्याम मैहर (प्रदेश सचिव), सुभाष बालेचा (जिला प्रभारी), राजा चंद्रवंशी (संभाग प्रभारी), ईश्वर लाल (जिला उपाध्यक्ष), ईश्वर लाल मैहर (आईटी सेल प्रभारी), सुरेश मेहर (जिला मीडिया प्रभारी) सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।