इन दिनों कुछ न्यूज चैनल ”अखाड़ों” में तब्दील हो गए हैं… पहले तो यहां ”मुर्गे लड़ाने की परम्परा” निभाई जाती थी, लेकिन अब डिबेट-इंटरव्यू के नाम पर जमकर लात-घूंसे चल रहे हैं… पहले जहां न्यूज नेशन में आईआईटी बाबा के साथ हाथापाई हुई,
तो अब टाइम्स नाउ नवभारत में लात-घूंसों की आवाज सुनाई दी… ”पत्रकारिता का चीरहरण” करने वाले इस वीडियो में महिला पत्रकार औऱ गेस्ट के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं तो होती ही है, वहीं दोनों एक-दूसरे को गालियां देने से भी नहीं चूकतीं… महिला एंकर गेस्ट को कहती है – ”तेरी औकात क्या है, वड़ा पाव बेचने वाली…”
वहीं महिला गेस्ट भी तुंरत यह कहने से नहीं चूकती कि ”तू दुबई किसके साथ और क्या करने गई थी..?” कुछ देर के लिए ऐसा लगता है मानों किसी गली-मोहल्ले की ”लेडी डॉन” आपस में लड़ रही हों..!! वहीं इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हो जाती है…
इसके बाद एक महिला साध्वी को बीच-बचाव करने उतरना पड़ता है… इस मामले में मीडिया जगत के कई दिग्गजों की तीखी टिप्पणियां भी सामने आ रही है और इस तरह की हरकत को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के खतरनाक भी बताया..!