गुजरात में कच्छ के बेला गांव तीन नाबालिगों ने 13 साल के बच्चे के गले और कमर पर गंभीर वार करके हत्या कर दी। हत्या की वजह सिर्फ इतनी थी कि उसने आरोपियों के मोबाइल गेम फ्री-फायर की आईडी देने से मना कर दिया था।
इसी बात से नाराज तीन किशोरों ने उसे पहले सुनसान जगह मिलने बुलाया और चाकू से कई वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है।
साजिश के तहत सुनसान जगह बुलायापुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक प्रवीण नामेरी और उसके 3 दोस्त रोजाना साथ ही मोबाइल फोन पर फ्री-फायर गेम खेलते थे। प्रवीण और उसके दोस्तों के बीच गेम आईडी को लेकर बहस हुई थी।
प्रवीण ने आरोपियों को आईडी देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने बदला लेने की ठानी।आरोपियों ने साजिश के तहत उसे मंदिर के बगीचे के पास बुलाया। यहां एक नाबालिग ने उसे पकड़ लिया, जबकि अन्य 2 ने उसके गले और पेट पर चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने मृतक के दोनों हाथों पर भी घातक चोटें पहुंचाईं और भाग गए। गला कट जाने के चलते प्रवीण की मौत हो गई।भाई के बयान पर पुलिस ने जांच कीबिलेश्वर महादेव पार्क के पास एक नाबालिग का शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने
अपने बच्चे का शव लहूलुहान अवस्था में देखा। घटना के बाद बालासर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रापर सरकारी अस्पताल पहुंचाकर जांच में जुटी और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या और शस्त्र निषेध अधिनियम के उल्लंघन समेत अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।