मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के रहने वाला प्रयागराज महाकुंभ में मची
भगदड़ में एक लड़का जो अपना नाम ऋषभ उम्र 5 वर्ष पिता हरि लाल रामकोला का बता रहा है जो प्रयागराज महाकुंभ मेला में बने हुए थाना समुद्र कूप सेक्टर नंबर 20 में बैठाया गया है अगर किसी को इस बच्चे के परिजनों के बारे में कोई जानकारी हो तो इस 7409288242नंबर पर संपर्क करें। बताते चलें कि। प्रयागराज महाकुंभ मेले में मची
भगदड़ में अपने परिवार से एक लड़का बिछड़ गया जो रामकोला का रहने वाला ऋषभ पुत्र हरी लाल अपना नाम बस बता पा रहा है। प्रयागराज कुंभ मेले की थाना पर रखा गया है।जिन परिजनों को जानकारी मिलने पर सूचना देने का आग्रह करें।