कबीर मिशन समाचार जिला दतिया
दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
आगामी त्योहारों एवं लोक सभा चुनाव 2024 के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
दतिया // पुलिस अधीक्षक दतिया वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा आज दिनांक 04.03.224 को नवीन पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थान प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे जिले के समस्त थाना क्षेत्रों की कानून व्यवस्था एवं अपराधो की समीक्षा के साथ आगामी त्योहारों एवं *आगामी लोकसभा चुनावी सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों से आगामी त्योहारों शिवरात्रि,होली आदि के आयोजन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश प्रदान किए।
1 सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण करेंगे।
2.अवैध गतिविधियों शराब, जुआ सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ और सख्ती से कार्यवाही की जाए।
3.खुले में शराब पीने वालों, असामाजिक तत्वों और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए।
4 सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के आसूचना संकलन को और मजबूत करे।
5.छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
6.स्थाई वारण्टी-गिरफ़्तारी वारंटियों की भी धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए
उक्त बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस, रक्षित निरीक्षक एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।