पुलिस चौकी बड़ागांव पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में पुलिस एवम, जनता के बीच , जन संवाद के द्वारा दूरियां कम हो और हर नागरिक अपनी और अपने क्षेत्र की लोक कल्याण कारी बातें पुलिस को सादर बता सके, जिस से,क्षेत्र में अमन और चैन की बंशी बजती रहे,इसी महान उद्देश को मूर्त रुप देने हेतु ,पुलिस चौकी बड़ागांव पर आदर्श जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के सूत्र धार सहायक उपनिरीक्षक कालूराम मंडो द तथा स्टॉफ एच, सी,कमल सिंह गुर्जर, आरक्षक सुमित कुशवाह आरक्षक महेश बगानिया तथा क्षेत्र के समस्त चौकीदार, साहबानो के द्वारा पुलिस चौकी पर पधारे क्षेत्र के आमंत्रित अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया
कार्यक्रम की रूप रेखा एवम् स्वागत भाषण देते हुए सहायक उपनिरीक्षक कालूराम मंडो द चौकी प्रभारी बड़ा गांव ने बताया कि, मध्य प्रदेश शासन की परि कल्पना को साकार कर ने एवम् क्षेत्र में शांति सद्भाव, आपसी प्रेम, और सौहाद्र को भावना के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं , आप जी निर्भिक होकर पुलिस से रूबरू बात कर,या,दूरभाष से सत्य घटना बताएं , तथा उस में सहयोग करेंगे तो हम क्षेत्र में हर संभव अनहोनी को रोक देंगे, कार्यक्रम का संचालन करते हुए संचालक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ,, अमन,, नवाचारी शिक्षक जो आकाश वाणी, एवम, दूरदर्शन कलाकार राष्ट्रीय गायक साहित्य एवम् लोक साहित्य कार हैं ,ने, अपनी स्वरचित पद्य एवम् गद्य शैली में उद्बोधन देते हुए कहा, पुलिस अपनी ,, मां,, के समान होती हैं, जिस प्रकार मां अपने बेटे का हर संभव शुभ चिंतन कर उसका सर्वांगीण विकास करती हैं, तभी तो देश भक्ति और जन सेवा का आदर्श पुलिस को मिला है.
पुलिस के साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर , निस्वार्थ भाव से विश्व कल्याण की भावना से कार्य करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ता के रूप में, लाड़ सिंह राजपूत उपाध्यक्ष नगर परिषद उपाध्यक्ष बड़ा गांव ,सहदेव पटेल धनोरा अधि वक्ता विनय दुबे जी ने , राष्ट्र कल्याण कारी और देश भक्ति पूर्ण भावना की बात कही , कार्यकृम में गणमान्य नागरिक बंधुओं में जिला महामंत्री लक्ष्मी नारायण राजपूत,द्वारा भी शासन की योजनाओं सहित पुलिस विभाग की भूरी, भूरी प्रशंशा की, इसी प्रकार गोपालजी नागर अजय अग्रवाल सुरेश राव केशव सोनी, जितेंद्र यादव वकील साब विजय अग्रवाल संजय राजपूत संदीप राजपूत लाला जयनारायण यादव , भेरोसिंग यादव पार्षद तस्लीम भाई फजलू रहमान संतोष गोस्वामी , सरपंच दिलिप गुर्जर, लटूरी सरपंच दीपक नागर गोंडल मऊ सरपंच पर्वत सिंह सिसोदिया , देवकरण सोनानिया आदि उपस्थित थे , आभार चौकी प्रभारी जी ने माना सहयोग चौकीदार गंगाराम भगत जी बालचंद भिलाला, जगदीश जोकचंद, गोपाल भिलाला , भागीरथ सूर्यवंशी आदि का रहा