कुशल जैन तहसील पत्रकार गोहद, मालनपुर जिला- भिंड
ग्वालियर सम्राट तानसेन की नगरी है,इसी श्रृंखला में पाखी इवेंट एंड म्युजिकल ग्रूप और गूंज संगीत स्टुडियो द्वारा
दिनांक 6 अक्टूम्बर रविवार को ओडिशन गूंज संगीत स्टुडियो दाल बाजार ग्वालियर में समय सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा, है,जिसका सेमीफाइनल राउंड 7 अक्टूम्बर सोमवार को नाट्य कला मंदिर दाल बाजार में दोपहर 3 बजे से रहेगा जिसके बाद फाइनल राउंड में आने वाले प्रतिभागियों को टॉप टेन में लिया जाएगा ये संगीत का फाइनल राउंड मोती महल बैजाताल के तैरते रंग मच पर आयोजित किया जाएगा,ये कार्यक्रम 8 अक्टूम्बर मंगलवार को शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी है,कार्यक्रम में शहर के विशेष अतिथियों को बुलाया जाएगा |
कार्यक्रम में जीतने वाले प्रतिभागी को मिलेगा,
1ST PRIZE. 11000/ RS.
2ND PRIZE. 5100/ RS.
3RD PRIZE. 2100/ RS.
और सात अन्य सांत्वना PRIZE दिए जाएंगे,
प्रतियोगिता में नागपुर से ओनलाईन जज रहेगी श्रीमती आशा पाटिल जी इवेंट में आ रही है जज कोलकाता पश्चिम बंगाल से मिआमी सोमे दिल्ली से जज जे पी मंत्री जी रहेगें। और प्रोगाम को होस्ट करेगें श्री कुशल जैन जी (. राम सर.) और कोलकाता से आ रही सोनाली भट्टाचार्य जी करेंगी। इस प्रोग्राम को ओरग्नाइज कर रहे हैं श्री शुभम जैन पाखी इवेंट एंड म्युजिकल ग्रूप के
प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट होगी इंडियन आइडल फेम सिनी कालवीट। प्रोग्राम को स्पोंसर कर रहे है गूंज संगीत स्टुडियो के संचालक श्री सतीश अग्रवाल जी। बचपन बूक गैलरी के डायरेक्टर श्री प्रदीप राजावत जी। वरिष्ठ समाज सेवी श्री शिव नारायण बरेलिया। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला महामंत्री श्रीमती सरोज जैन और अभीयंता रेसीडेंसी के डायरेक्टर श्री सुरेंद्र धाकड़ जी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी की रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये रखी गई है,फॉर्म लेने के लिए गूँज संगीत स्टूडियो से जो इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहता है वो फॉर्म वहां से ले सकता है, प्रतियोगिता में सिर्फ और सिर्फ 50 लोगों को ही भाग लेने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम संचालक
सुनील जैन
(पाखी इवेंट एन्ड म्यूजिकल ग्रूप)
मो.87706788
73
सतीश अग्रवाल
डायरेक्टर
गूँज संगीत स्टूडियो दाल बाजार ग्वालियर
हरीश बत्रा
टेक्निकल चीफ
मो.9425340188
मीडिया प्रभारी
कृष्ण राव (बबलु भोसलें)
मो.9827074850