बभनौली श्यामा देवी पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई भव्य झांकी शोभा यात्रा।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर/
कुशीनगर में आज स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर पंचायत रामकोला में भगवान श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को रामकोला प्राचीन धर्म संमधा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई ढोल नगाड़े के संग नगर के साथ श्यामा देवी पब्लिक के बच्चे और बच्चियों द्वारा शोभायात्रा में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, और राम भक्त हनुमान, की मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें प्रिया राम भक्त शबरी, कि प्रस्तुति भी रहा श्री राम भक्तो ने भव्य झांकी निकिली झांकी में रथ पर राम, लक्षण,माता सीता और हनुमान जी पुरे बाज़ार में भ्रमण किये जिसके पीछे पीछे श्रीराम भक्तो ने पीला बस्त्र धारण कर माथे पर लाल चुनरी बाध कर जय घोष का नारा लगाते रहे।
नगर पंचायत रामकोला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा भव्य श्री राम महोत्सव की झांकी निकाली । झांकी में श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी पुरे बाज़ार में रथ से भ्रमण किये नगर वाशियों द्वारा झांकी पर पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया गया। इस अवसर पर रामकोला विधायक विनय गोड़ ने कहा कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष और लाखों लोगो के बलिदानों के बाद यह शुभ अवसर मिला है। यह हमारे पूर्वजों के बलिदान और पुण्य का परिणाम है कि हम श्री राम मंदिर निर्माण अपनी आंखों से देख रहे है। विधायक पड़रौना मनीष जयसवाल, अनूप कुमार श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश चौधरी, जिला प्रचारक आर एस एस मनीष भाई साहब मनोहर गुप्ता, प्रेम तिवारी,विजेंद्र गोविंद राव उर्फ़ प्रिंस , संजीव कुमार सिंह रविंद्र प्रजापति, मनोज गोविंद राव, अजय गोविंद राव, राकेश गोविन्द राव, नीरव गोविन्द राव, श्यामा देवी पब्लिक के प्रिंसिपल अजय राव, अध्यापकगण प्रदीप मद्धेशिया, संगीतकार आनंद मिश्रा, रमेश पांडेय, अजीत सिंह, अमरनाथ सिंह, संतोष खरवार, मृत्युंजय पांडेय, प्रसिद्द नाथ दुबे, संजय गोविंद राव,डॉ सी वी तिवारी, शैलेश सिंह, प्रदीप जयसवाल, सहित हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।