कबीर मिशन समाचार/खरगोन
खरगोन। बुधवार की शाम 7ः30 बजे के लगभग खनिज टीम सीएम हेल्पलाइन की शिकायत की निराकरण के सम्बंध में महेश्वर क्षेत्र में खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार के साथ भ्रमण पर थी उसी समय खनिज अधिकारी सावन चौहान को मंडलेश्वर के पास जेसीबी से अवैध उत्खनन की शिकायत प्राप्त हुई।
खनिज अधिकारी ने तत्काल खनिज निरीक्षक को सूचना दी खनिज निरीक्षक के तत्पर्ता से मुखबिर से चर्चा की तथा मंडलेश्वर महेश्वर मार्ग पर गांधी नगर नर्सरी के पास एक जेसीबी मिट्टी का अवैध उत्खनन कर रही है। पास ही एक ट्रेक्टर मिट्टी भरने के लिए खड़ा था !
खनिज निरीक्षक जेसे से टीम के साथ जेसीबी के पास पहुँची जेसीबी चालक तथा ट्रेक्टर चालक वहा से फ़रार हो गए खनिज निरीक्षक ने जेसीबी एमपी 10 डीए 0519 व बिना नंबर का ट्रेक्टर जप्त कर लगभग 10 बजे थाना मंडलेश्वर की अभिरक्षा में खड़ा करवाया तथा मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।