कुशल जैन, मालनपुर
हरा भरा हो संसार हमारा विषय को लेते हुए एक हर एक के नाम कल्पतरु प्रोजेक्ट के अंतर्गत गोल्डन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर ग्वालियर महाराजपुर में कार्यक्रम किया गया।
जिसमें हर एक भाई ने 100 पौधा लगाने का संकल्प लिया और 20 पेड़ लगाकर कार्यक्रम को संपन्न किया जिसमें ब्रह्मा कुमारी ज्योति बहन ने संबोधित किया हर एक व्यक्ति ऑक्सीजन लेता है इसीलिए हर एक को पेड़ लगाना अति आवश्यक है और प्रकृति के प्रति सेवा भाव अपने को स्वस्थ रखने का कार्य करता है इसीलिए प्रकृति मां है।
हमें उसका ध्यान रखना चाहिए तभी वह हमारी पालना करेगी इस कार्यक्रम में रिटायर इंजीनियर ठाकुर दिन जी ने कहा हमने भी अपने कार्यकाल में बहुत वृक्षारोपण किए हैं और जब तक मेरी सांस है तब तक मैं वृक्षारोपण करता रहूंगा और सब को भी प्रेरणा देता रहूंगा इस प्रकार कई भाई बहनों ने कार्यक्रम में शिरकत की।