दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया कलेक्टर महोदय संदीप कुमार माकिन ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत थरेट में खाद्यान्न वितरण केन्द्र पर ‘‘तीन माह से नहीं मिला राशन‘‘ न मिलने की अनिमितताओं के
कारण जांच दल का गठन किया गया है। गठित जांच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी दतिया एमएल मालवीय, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग श्री अखिलेश शुक्ला शामिल है।