जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर अधिवक्ता एसोसिऐशन कसया द्वारा तहसील न्यायालय परिसर कसया के अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गन्धर्व मणि की अध्यक्षता में गुरुवार क़ो पूर्व प्राचार्य बुद्ध स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के पिता एवं पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता व संघ के सदस्य पं0 मार्कण्डेय शुक्ल के तृतीय पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व व स्मृति में गोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम से पूर्व स्व0 शुक्ल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया l
तत्पश्चात स्व0 शुक्ल की स्मृति व उनके व्यक्तित्व पर बुद्धजीवीयो ने अपने -अपने विचार रखें l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाजज दिवाकर मिश्र ने कहा कि मुझे अपने गुरु के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया, जिसके लिए मैं आभारी हूँ l मैंने इसी कचहरी में 1976 से 1980 तक उनके सानिध्य में जूनियर के रूप में वकालत किया l स्व0 शुक्ल धन के पीछे कभी नहीं भागे l मेरी विधिक व जिलाजज बनने तक की सफलता में उस महान आत्मा का बड़ा योगदान था l वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हसन सिद्दीक़ी ने कहा कि स्व0 शुक्ल सहज़ और सौम्य व्यक्ति के साथ -साथ वें विधिक क्षेत्र में ज्ञान के भंडार थे l नगरपालिका परिषद कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने कहा कि स्व0 शुक्ल का विधि में एक अलग पहचान थी l वें बहुत ही सहज़ स्वभाव के थे l
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राम नरेश राय, ज्ञानेंद्र लाल श्रीवास्तव,दिलीप तिवारी, पंचानंद मिश्र,ओमप्रकाश शुक्ल आदि ने भी अपने -अपने विचार व्यक्त किए l इसी क्रम में सम्मान समारोह आयोजित कर वरिष्ठ अधिवक्ताओ क़ो गीता की पुस्तक व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया l इस दौरान एडवोकेट ओमप्रकाश चौबे, शम्भू शरण श्रीवास्तव,सूर्यकांत पति त्रिपाठी, उपेंद्र तिवारी, बद्री नरायण दुबे,अनिल तिवारी, कमलेश शर्मा,सुभाष पाण्डेय,नागेंद्र पाण्डेय सहित कॉफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें l