प्रदेश में प्रत्येक वर्ष दिया जा रहा है एक लाख युवाओं को रोजगार
प्रदेश के हर जिले में लगाए जाएंगे रोजगार मेले
सारंगपुर में विशाल कौशल रोजगार मेला आयोजित
विभिन्न योजनाओं में 2.33 करोड राशि का लोन वितरित
11 कंपनियों में 198 युवाओं का प्रारंभिक चयन
सारंगपुर में आईटीआई प्रारंभ किया जाएगा
राजगढ 23 फरवरी, 2024
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कौशल युक्त एवं बेरोजगार मुक्त भारत का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में प्रत्येक वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कौशल युक्त भारत के सपने को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजगढ जिले के सारंगपुर में रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को कौशल एवं रोजगार उपलब्ध कराने की अभिनव पहल की गई है।
प्रदेश के हर जिले में इस तरह के मेले आयोजित किए जाएगे। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल शुक्रवार को सारंगपुर में मध्यप्रदेश कौशल एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के तत्वाधान में आयोजित विशाल कौशल रोजगार मेले को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। मेले में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों को 2.33 करोड रूपये के हितलाभ वितरित किए गए। इस दौरान 11 निजी कंपनियों अंतर्गत 450 युवाओं का पंजीयन किया गया एवं 198 युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने इन चयनित युवाओं को रोजगार ऑफर लेटर वितरित किए। कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने सारंगपुर में आई.टी.आई. प्रारंभ करने की भी घोषणा की।
अपने संबोधन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें रोजगार एवं स्व-रोजगार में स्थापित करने के लिए आवश्यक सहूलियतें दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत गांव में बसता है और हर गांव में छोटे-छोटे उद्यमों को बढावा दिया जाएगा। महिलाओं को भी कौशल विकास में आगे लाकर उनको स्व-रोजगार में स्थापित करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है।
कार्यक्रम में खादी तथा ग्रामोद्योग की योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों को 21.25 लाख रूपये का ऋण वितरित किया गया। इसी तरह जिला व्यापार उद्योग केन्द्र अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 08 हितग्राहियों को 1 करोड 15 लाख रूपये, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति अंतर्गत 04 हितग्राहियों को 18.50 लाख रूपये, एन.आर.एल.एम. अंतर्गत 10 स्व-सहायता समूह को 15 लाख रूपये, पी.एम. स्वनिधि योजना अंतगत 30 हितग्राहियों को 06 लाख रूपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत 04 हितग्राहियों को 13 लाख 50 हजार रूपये, शहरी स्व-रोजगार योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 13 लाख 50 हजार रूपये सहित अन्य येाजनाओं में हितग्राहियों को ऋण एवं हितलाभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल द्वारा वितरित किए गए।
इसके अलावा कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत इशिका केवट एवं सायरा खाना के माताओं को योजना के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कौशल विकास की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सारंगपुर श्री देव नागर, नगरपालिका अध्यक्ष पचोर श्री विकास करोडिया, एसडीएम श्री संजय उपाध्याय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्याओं में युवा हितग्राही मौजूद थे।