दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र दतिया ने जानकाी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस का आयोजन देश के प्रेम और राष्ट्रीयता की अभिव्यक्ति का प्रतीक है। जिसमें शालाओं में विद्यार्थीगण भी शामिल होते हैं।
इस राष्ट्रीय पर्व को शाला स्तर पर उत्वस के रूप में मनाने हेतु गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 केा पीएम पोषण के अंतर्गत शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं एवं मदरसे जिन्हें सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत सहायता दी जा रही है।
उनमें विशेष भोज का आयोजन किया जाना है, जिला दतिया अंतर्गत समस्त मध्यान्ह भोजन प्राप्त करने वाले शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं एवं मदरसे के सचिव, प्रभारी प्रधानाध्यापकों एवं स्वसहायता समूहों केा निर्देशित किया जाता है
वह अपने-अपने विद्यालयों में 26 जनवरी 2025 को विशेष भोज में विद्यार्थियों को पूरी, सब्जी, खीर अथवा हलुआ तथा इसके साथ लडडूओं का भी वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।इस अवसर पर विशेष भोज हेतु जनसहयोग एवं जनभागीदारी लिया जना भी श्रेयस्कर होगा।
इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों केा भी अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया जाए। प्रत्येक शाला हेतु रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी बृद्वजन व माताऐं भी विशेष भोज में सहभागी हो
तथा उनके द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जावे। संबधित शालाओं के शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि वे अपनी निगरानी में सामग्री का निरीक्षण कर भोजन तैयार कराएं।