कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 23 दिसम्बर/प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना की 16वी किश्त हेतु आधार/बैंक खाता लिंक, ईकेवाईसी एवं लैंड लिंक की कार्यवाही एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत् छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को योजना में सम्मिलित करने हेतु 15 जनवरी 2024 तक विशेष अभियान संचालित है। अभियान अन्तर्गत आज 23 दिसम्बर को किसान दिवस के अवसर पर जिले की ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।
आयोजित ग्राम सभा में हल्का पटवारी एवं पंचायत स्तर के अधिकारी कर्मचारी ने उपस्थित रहकर ग्राम सभा में लाभान्वित हितग्राही की सूची का वाचन किया पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उनकी जानकारी पीएम किसान पोर्टल पर नियत प्रक्रिया अनुसार अद्यतन करने की कार्यवाही की गई। जिन ग्राम पंचायत में आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया गया वह सुशासन दिवस 25 दिसंबर को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।