उज्जैन पुलिस दिनांक –12/11/24 थाना जीवाजीगंज पुलिस ने ज़िलाबदर आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर एक आरोपी के विरुद्ध की म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् कार्यवाही।
आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना जीवाजीगंज पर कुल 16 अपराध हैं पंजीबद्ध। पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधी,स्थाई वारंटियो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में थाना जीवाजीगंज पुलिस को मुख़बीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना जीवाजीगंज का ज़िला बदर बदमाश चेतन पिता दिनेश सांखला उम्र 38 साल निवासी उर्दूपुरा जीवाजीगंज उज्जैन थाना क्षेत्र के आयुर्वेदिक कॉलेज के पास घूम रहा है, उक्त मुख़बिर सूचना पर थाना जीवाजीगंज पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए।
मौके पर पहुंची और आरोपी को घेरा बंदी कर धर–दबोचा बाद आरोपी के विरुद्ध ज़िला दण्डाधिकारी महोदय जिला उज्जैन के आदेश का उल्लंघन करने पर थाना जीवाजीगंज अप. क्र. 272/24, धारा 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकॉर्ड :–चेतन पिता दिनेश सांखला उम्र 38 साल निवासी उर्दूपुरा जीवाजीगंज उज्जैन, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना जीवाजीगंज में लड़ाई–झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत् कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है।
जिसमें दो बार आबकारी एक्ट के तहत्, एक बार आर्म्स एक्ट के तहत् तथा एक बार एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही हुई है।विशेष भूमिका :–थाना प्रभारी जीवाजीगंज श्री दीनबंधु सिह तोमर, उनि. चांदनी पाटीदार, आर. 1517 दीपक मीणा एवं आर.1721 गजधर वर्मा की विशेष भूमिका रही।