अवैध देशी,अंग्रेजी व कच्ची शराब आदि कुल 830 लीटर (कुल अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रुपये) को मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में नष्ट किया गया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना के नेतृत्व में, थानाध्यक्ष थाना पटहेरवा द्वारा थाना पटहेरवा पर वर्ष 2022,2023,2024 के कुल 20 मुकदमों में बरामद अवैध अंग्रेजी ,देशी व
कच्ची शराब को नष्ट कराने का आदेश मा0 न्यायालय जे0एम0 कसया कुशीनगर प्राप्त किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 04.12.2024 को ए0 पी०ओ० देवेश शुक्ला, कार्यालय लिपिक सुरेश यादव न्यायालय कसया, नायब तहसीलदार
तमकुहीराज लक्ष्मी वर्मा, थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह थाना पटहेरवा, व0उ0नि0 हरेराम सिंह यादव, हे0मो0 वीरा प्रसाद यादव ,पैरोकार का0 रमेश आदि की उपस्थिति में थाना परिसर में जे0सी0बी0 से गढ्ढा खुदवा कर कुल 20 मुकदमों में बरामद अवैध देशी व कच्ची तथा अंग्रेजी शराब को नियमानुसार नष्ट करवाया गया।
अमित सक्सेना क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जनपद कुशीनगर2-लक्ष्मी वर्मा नायब तहसीलदार तमकुहीराज जनपद कुशीनगर3-देवेश शुक्ला सहायक अभियोजन
नष्ट किये गये कुल माल 20 मुकदमा मे कुल 830 लीटर शराब कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये है। जिनके उपस्थिति में मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में अवैध शराब नष्ट किया गया।
अधिकारी न्यायालय कसया कुशीनगर4-सुरेश यादव कार्यालय लिपिक न्यायालय कसया कुशीनगर5-दीपक कुमार सिंह थानाध्यक्ष पटहेरवा जनपद कुशीनगर 6-हरेराम सिंह यादव व0उ0नि0 थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 7-हे0मो0 वीरा प्रसाद यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 8-का0 रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website