आबकारी एक्ट के तहत कुल 48 मुकदमों में बरामद अवैध अंग्रेजी, देशी व कच्ची शराब कुल 813.40 लीटर (कुल अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख 83 हजार रुपये का नष्ट कराया गया।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने मालखाने पर आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में प्र0नि0 थाना कसया द्वारा थाना कसया पर
वर्ष 2023-2024 के कुल 48 मुकदमों में बरामद अवैध अंग्रेजी, देशी व कच्ची शराब को नष्ट कराने का आदेश मा0न्या0 न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया कुशीनगर प्राप्त किया गया।
उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 18.01.2025 को थाना परिसर में जेसीबी, से गढ्ढा खुदवा कर कुल 48 मुकदमों में बरामद अवैध देशी व कच्ची तथा अंग्रेजी शराब को नियमानुसार नष्ट करवाया गया।
नष्ट किये गये कुल माल 48 मुकदमा तथा 813.40 लीटर शराब कुल कीमत लगभग 06 लाख 83 हजार रुपये है।
इस अवसर पर कुंदन कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी, देवेश शुक्ल अभियोजन अधिकारी,गिरिजेश उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक,विज्ञानकर सिंह निरीक्षक, प्रविन्द कुमार राय उ0नि0,नागेन्द्र सिंह हेड, चन्द्रजीत यादव हेड, सुरेश यादव लिपिक, आदि लोग मौजूद रहे।