तहसील अवधेश कुमार सिंह कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज दिन रविवार को खोटही में विश्व वेटलैंड दिवस और बर्ड वाचिंग डे के अवसर पर मनी ताल पर विद्यालय के बच्चों को ताल में निवास करने वाले सभी पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इस
मौके पर वन क्षेत्राधिकारी कसया जयंत कुमार राणा रहे रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खोटही में स्थित मनी ताल पर विश्व वेटलैंड दिवस और बर्ड वाचिंग डे के अवसर पर क्षेत्रीय वनाधिकारी
कसया जयंत कुमार राणा ने बच्चों को मनी ताल मे रह रहे प्रवासी और अप्रवासी पक्षियों का संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी पक्षियां मनुष्य के जीवन में सहयोगी हैं|
उनकी रक्षा और संवर्धन की जिम्मेदारी हमारी हैं |पक्षियां प्रकृति के सहयोगी होते है| इस दौरान बच्चों को ताल मे मौजूद सारस,बगुला व अन्य जलीय पक्षियों के बारे में बताया गया| इसके बाद वेटलैंड के बारे मे बताया गया कि वेटलैंड जैव विविधता होती हैं जिनका संरक्षण करना चाहिए
|इसके बाद डा अम्बेडकर आदर्श जूनियर हाईस्कूल सीतापट्टी के परिसर में वन विभाग ने बच्चों को वेटलैंड और बर्ड के प्रति जागरूक करने के लिए निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया | तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया|