दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे द्वारा दीपावली के त्योहार को देखते हुए माइनर एक्ट अभियान अंतर्गत एसडीओपी भांडेर कार्णिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी पण्डोखर एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 26/27।10।2024 दो अलग -अलग स्थानों पर दबिश देते हुए एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउंड को पकड़ा और नाम पता पूछने पर नाम रवि पुत्र लच्छीराम भास्कर उम्र 18 साल निवासी लहार हवेली होना बताया उक्त आरोपी पर
,25(1)(ए) आयुध अधि. के तहत अग्रिम कार्यवाही की गई और वही एक जुए के फड़ पर दबिश देते हुए 5 आरोपी को पकड़ा जिनसे कुल 4490 रू जब्त किए और सभी आरोपियो पर 13 जुआ एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही की गई पकड़े गए आरोपी, 1. आशाराम पुत्र पप्पू केवट उम्र 23 साल निवासी सरमनपुर, 2. संतोष पुत्र पातीराम रायकवार उम्र 29 साल निवासी पण्डोखर 3. जीतेन्द्र पुत्र जसवंत केवट उम्र 28 साल निवासी पण्डोखऱ 4. प्रमोद पुत्र मनीराम दोहरे उम्र 22 साल निवासी पण्डोखऱ, 5. महेन्द्र राठौर पुत्र प्रकाश राठौर उम्र 24 साल निवासी पण्डोखऱ,उक्त कार्यवाही में – उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी थाना पण्डोखर एवं एच सी अनिल तौमर एच सी राहुल सिकरवार आर हिमांशु आर महेश आर शैलेंद्र नौरोज़ी आर रवि कौरव की सराहनीय भूमिका रही।