जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
आज दिन बुधवार को रामकोला थाना क्षेत्र के परोरहा डम्मर छपरा का एक किशोर बुधवार को सुबह के समय टहलने निकले थे। उसके बाद अपने घर को जा रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दिया। चारो घायलों को को उपचार के लिए रामकोला सीएचसी लाया गया। जहां से चिकित्सक ने गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते मे किशोर की मौत हो गई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंम्बर 7 सम्मे माता नगर निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा का 15 वर्षीय पुत्र शिवम प्रतिदिन की तरह बुधवार सुबह में रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर अपने गांव परोरहा से मार्निंग वॉक करते हुए रामकोला की ओर गया था और वापस घर जा रहा था तभी तेज गति से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी ।
बाइक सवार राहुल 19 वर्ष , मुकेश 19 वर्ष, शिवेंद्र 20 वर्ष भी गिर कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी चारो घायलों को रामकोला सीएचसी पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उपचार के बाद शिवम को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुचने पर वहां के चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित किया।