कबीर मिशन समाचार।
नीमच। डेढ़ किलो अवैध अफीम के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही नीमच के नारकोटिक्स विंग (एनसीबी) पुलिस द्वारा की गई है। रविवार शाम ग्राम हिंगोरिया हवाई पट्टी स्थित सर्किट हाउस के पास से दो युवक पैदल जा रहे थे। मुखबिर की सूचना आधार पर उन्हें रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए व भागने लगे। इस पर उन्हें पकड़ कर उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से डेढ़ किलो अवैध अफीम पाई गई जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर अफीम जप्त की गई। गिरफ्तार आरोपी 32 वर्षीय राजेंद्र सिंह पिता शंकर सिंह राजपूत एवं दूसरा 43 वर्षीय संजय पिता राधेश्याम ब्राह्मण है। इनमें से एक नीमच जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम देवरान का निवासी तो दूसरा प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बसेड़ी का निवासी है। एनसीबी विंग द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। और आगे की कार्यवाही जारी है।