कबीर मिशन सामाचार/उज्जैन
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के परिपालन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर तराना में अवैध शराब के विक्रय के लिए बनाए गए टीन शेड को गिराने की कार्यवाही की गई है। उल्लेखनीय है कि तराना में नाचन मोड़ के पास एक निजी जमीन पर टीन शेड का निर्माण कर अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा था।
एफ एस टी, राजस्व और पुलिस थाने की टीम को भेज कर कार्यवाही कराई गई। इसमें आरोपी प्रताप सिंह पिता नागु सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी महेश नगर उज्जैन के कब्जे से 21 क्वार्टर देसी शराब के मिलने पर तराना थाने में अपराध क्रमांक 438/ 23 धारा 34 आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है । इसके पश्चात एसडीएम तराना, आबकारी उप निरीक्षक, एसडीओपी तराना, थाना प्रभारी तराना, सीएमओ नगरपालिका तराना और टीम द्वारा मौके पर जाकर टीन शेड को गिराया गया।
इन्हें भी पढ़े :
जिले की सात विधानसभाओं में 16 लाख 61 हजार 510 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे