दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई।इस आशय के निर्देश कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित खाद/उर्वरक की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।कलेक्टर संदीप कुमार माकिन द्वारा प्रायवेट डीलर्स, सहकारी समितियां, मार्कफेड के गोदाम में रखे खाद के संबंध में गहन समीक्षा की गई।
इसी के साथ ग्रामीण कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीण क्षेत्र में स्थित जिला सहकारी समितियों में खाद भंडारण का रूट प्लान भी तैयार किया जाकर तत्काल खाद भंडारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने कहा कि कृषकों को उचित दाम पर खाद मिले एवं मिलावटी खाद का विक्रय न हो। खाद का वितरण पॉस मशीन के माध्यम से करने, स्टॉक रजिस्टर में खाद की आवक दर्ज करने एवं कृषकों को वितरित खाद की मात्रा रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये।