निरीक्षण के दौरान समस्त पटल सहायकों को दिए आवश्यक निर्देश व साफ सफाई से काफी प्रसन्नता जताई l
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर आज दिन बृहस्पतिवार को अपर आयुक्त प्रशासन कुंवर बहादुर सिंह गोरखपुर मंडल गोरखपुर के द्वारा आज कलेक्ट में स्थित विभिन्न कार्यालय पटलों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वेतन अनुभाग में लिपिक के यहां सेवा पुस्तिका जीपीएफ पासबुक आदि का अवलोकन किया गया और एलआईसी भूलेख लिपिक पटल पर भी राजस्व निरीक्षक की सेवा पुस्तिका जीपीएफ पासबुक का निरीक्षण किया गया
तथा संबंधित को निर्देशित किया गया की जीपीएफ और सेवा पुस्तिका अध्ययंतन कर ले इस प्रकार नजारत अनुभाग में रजिस्टर नंबर चार और अन्य पंजिकाओं का अवलोकन भी किया गया जो अभिलेखागार में संचालित पत्रावली खतौनी वस्तुओं का भी निरीक्षण किया गया और अभिलेखागार प्रभारी को निर्देशित भी किया गया की समस्त खतौनी वास्तु ऑन को संचालित सही सलामत रखे अध्यान की पत्रावली को नियत तिथि के पूर्व प्रेषित करें न्यायालय अपर जिला अधिकारी न्यायालय उप जिला अधिकारी पडरौना वह न्यायालय न्यायिक उप जिला अधिकारी पडरौना पत्रावली का अवलोकन भी किया गया इस दौरान संबंधित पेसकार को भी निर्देशित किया गया
पत्रावली का रखरखाव सही तरीके से रखें वह पुराने वादों का निस्तारण की कार्यवाही करने पर जोर भी दिया गया पर आयुक्त द्वारा कलेक्ट कार्यालय की साफ सफाई देखकर काफी प्रसन्नता जताई निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी वैभव मिश्रा, उप जिलाधिकारी पडरौना व्यास नारायण उमराव, उप जिला अधिकारी मोहम्मद जफर, अनिल यादव, महात्मा सिंह प्रशासनिक अधिकारी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, नजीर राजकुमार गुप्ता, सहित अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने पटल पर मौजूद रहे l