26- 27 मार्च को मध्य प्रदेश विधानसभा में आयोजित होने वाली विकसित भारत युवा संसद में सारंगपुर नगर के आदित्य शर्मा प्रतिभाग करेंगे।बुधवार को गुना में आयोजित नोडल जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जहां तीन अलग अलग जिलों से आए 105 प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
इसमें गुना, राजगढ़ एवं अशोकनगर जिले शामिल थे, इस प्रतियोगिता में सारंगपुर नगर के आदित्य शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान के साथ ही उनका चयन 26- 27 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय युवा संसद में हुआ।
प्रदेश स्तरीय युवा संसद में पूरे प्रदेश के कुल लगभग 150 लोग सहभागिता करेंगे जिसमें से प्रथम, द्वितीय वा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले का चयन दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद में होगा।
प्रदेश स्तरीय युवा संसद में उनका विषय “भारतीय संविधान के 75 वर्ष: अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा”। इस उपलब्धि पर उनके पिता जी श्री महेश शर्मा, माता श्रीमती ममता शर्मा, परिवारजनों एवं अन्य इष्ट मित्रो ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।