कबीर मिशन समाचार।
नीमच।जावद तहसील के अंतर्गत आने वाले सिंगोली के समीप गांव कवई में पूर्व में हुई अतिक्रमण की कार्यवाही ने फिर से तूल पकड़ा। मंगलवार को मामा का बुलडोजर पहुँचा बालकिशन धाकड़ के खेत पर अतिक्रमण हटाने। जिसके बाद मौके पर जावद एसडीएम शिवानी गर्ग,तहसीलदार राजेश सोनी व पुलिस प्रशासन अमला पहुँचा। आपको बता दे कि पूर्व में बालकिशन धाकड़ के खेत से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद फिर से प्रशासन अतिक्रमण की कार्यवाही करने पहुँचा और कार्यवाही करने में असमर्थ रहा।
और प्रशासन का अमला बेरंग लोट गया। किसानों ने कार्यवाही को लेकर विरोध किया। और रास्ता जाम कर प्रशासन के अमले को कार्यवाही नही करने दी। बालकिशन धाकड़ ने का कहना था कि मेरे द्वारा न्यायालय में शासकीय जमीन को लेकर केस किया हुआ है न्यायालय से अभी स्टे का आदेश हैं उससे बाद भी प्रशासन अतिक्रमण की कार्यवाही करने पहुँचा। और न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहा। इस बीच प्रशासन व किसानों के बीच झड़पन भी हुई। करीब 7 से 8 घण्टे तक यह आंदोलन चला।मोके पर 4 बुलडोजर भी प्रशासन की ओर से आये पर हालात यह रहे कि प्रशासन कार्यवाही नही कर पाया। और बेरंग वापस लौट गया। किसान नेता डीपी धाकड़ भी मौके पर उपस्थित होकर किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे। एसडीम शिवानी गर्ग ने बताया कि धरने के चलते अतिक्रमण नही हटाया गया। 2 दिन का समय किसानों को दिया गया। और कहा कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। नही तो प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा।