दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया प्रभारी प्राचार्य शासकीय आईटीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी के अंतर्गत संचालित विभिन्न व्यवसाय, ट्रेड में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर प्रवेश वर्ष 2024 के लिए निकटतम ऑनलाईन सेंटर या
अभ्यर्थी स्वयं के द्वारा पंजीयन कर सकते है। और अधिक जाकनारी या किसी समस्या के निराकरण के लिए मो. नंबर 9981594930, 9093688090, 9926860783 पर सम्पर्क कर सकते है।