दतिया में जय किराना स्टोर पर युवक की मारपीट कर किये हवाई फायर। शिव पटैरिया नामक युवक की मारपीट कर किये हवाई फायर। मारपीट और हवाई फायर करने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद।
कोतवाली क्षेत्र के पुराने स्टेट बैंक के पास की घटना। कोतवाली पुलिस ने प्रज्ज्वल चौहान, कृष्णा दुबे, हर्ष उर्फ लाला यादव और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज। घटना के बाद बाइक सवार आरोपी मौके से हुए फरार। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी।