खबर पचोर-जिला राजगढ़ से पचोर, दीन के 11 बजकर 10 मिनिट हो रहे है पचोर नगर में भारी भरकम भीड़-भाड़ वाले
इलाके बस स्टैंड से तेज रफ़्तार में भारी वाहन (ट्रक) बेधड़क निकल रहे हैं | गत माह इसी बस स्टैंड पर खटीक मोहल्ला निवासी अपने पापा के साथ नाश्ता लेने आये 8 वर्षीय बालक को तेज रफ़्तार ट्रक द्वारा जान लें ली थी l इसी हादसे के मद्देनजर पचोर प्रशासन ने सुबह 9:00 के बाद नगर में भारी वहांनों का प्रवेश निषेध कर दिया गया था
l मगर उसका अमल कुछ दिनों तक चला l अमल को भूलाकर फिर से भारी वाहन नगर में बेधड़क दौड़ रहे हैं l इसे आप क्या कहेँगे प्रशासन की अनदेखी l बस स्टैंड से ही थाना लागा हुआ हैं मगर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, या फिर बड़ा हादसा होने का इंतज़ार कर रहे हैं lअभी कुछ दिनों पहले पचोर नगरी निकाय ने नगर से अतिक्रमण को हटाया था,
अतिक्रमण हटाने के बाद नालियों का काम चल रहा हैं जगह सकरी हैं उसके बाद भी भारी वाहन नगर में प्रवेश कर रहे हैं l उक्त हदसे के बाद निर्णय हुआ था की नगर में 9:00 बजे के बाद भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे l उसके बाद भी कर रहे हैं कोई रोकटोक नहीं, कोई कार्रवाई नहीं l अब देखना हैं की प्रशासन क्या कार्यवाही करता हैं l
इन्हें भी पढ़ें – बागेश्वर धाम की आगामी कथा: Best News जानिये साल 2025 में बाबा बागेश्वर धाम की आगामी कथाओं का आयोजन कहाँ कहाँ किया जायेगा
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती आवेदन स्वीकार इस दिन से best tip