कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969
मथुरा। सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा हमेशा सुर्खियों में रहते हैं कभी शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर बच्चे को पास करना हो या रुद्राक्ष बटना हो जिससे भीड़ में कही लोगो की जान जाना हो प्रदीप मिश्रा हमेशा विवादो में ही घिरे रहते ही इस बार मामला इतना बड़ गया जी मिश्रा जी को नाक रगड़ कर माफी मांगनी पड़ी दर्शल विवाद यह है की राधारानी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के पंडित प्रदीप मिश्रा ने माफी मांगी है, उन्हें माफी मांगने के लिए के लिए मिश्र जी बरसाना श्री राधा रानी मंदिर पहुंचे। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंदिर में राधारानी के सामने दंडवत होकर नाक रगड़कर माफी मांगी है, वहीं माफी के दौरान उन्होंने श्री राधारानी को अपनी ईष्ट बताया है।
\इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा शनिवार की दोपहर बरसाना के श्री राधारानी मंदिर पहुंचे, वहीं उनके आने की खबर से मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई।वह मंदिर में पहुंचे और श्री राधारानी के चरणों में दंडवत हो गए और फर्श पर नाक रगड़कर माफी मांगी, इसके साथ ही उन्होंने अपने कहे शब्दों को लेकर कहा कि उन्हें राधा रानी माफ करें। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी हर कथा में श्री राधारानी से माफी मांगेंगे।