उज्जैन 2 दिसंबर ।भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा पश्चिम रेल्वे रतलाम मण्डल के उज्जैन स्टेशन के बाद अब नागदा रेल्वे स्टेशन को 5 स्टार रेटिंग के साथ ईट राइट स्टेशन का सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है।
भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा रेल्वे स्टेशन पर नागरिकों को स्वस्थ एवं सुरक्षित खान-पान की सामग्री उपलब्ध कराने एवं स्टेशन पर पर्याप्त स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल आदि की उपलब्धता सुनिश्चत करने के उद्देश्य से ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेशन नामक योजना प्रारम्भ की गई है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन उज्जैन द्वारा कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में पश्चिम रेल्वे रतलाम मण्डल के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उज्जैन एवं नागदा रेल्वे स्टेशन के ईट राइट सर्टिफिकेशन हेतु संयुक्त प्रयास कर कार्य किया गया, जिसके परिणामस्वरूप उज्जैन के बाद नागदा रेल्वे स्टेशन को भी एफएसएसएआई द्वारा 5 स्टार रेटिंग के साथ ईट राइट स्टेशन का सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है।
उज्जैन जिला भारत का पहला ऐसा जिला है, जिसके दोनों रेल्वे स्टेशन को इस प्रकार की 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन उज्जैन एवं रेल्वे के अधिकारियों ने स्टेशन पर उक्त सर्टिफिकेशन हेतु निर्धारित मापदण्डों जैसे – समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं की लायसेसिंग एवं उनका प्रशिक्षण, खाद्य सामग्रियों की जांच, पेस्ट कंट्रोल, स्वच्छता, साफ पेयजल व्यवस्था, कर्मचारियों की व्यैक्तिक स्वच्छता, कचरा निष्पादन, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था, ईट राइट संदेशों का प्रचार-प्रसार आदि हेतु लगातार कार्य किया गया, जिसका एफएसएसएआई भारत सरकार की अधिकृत ऑडिट एजेंसी द्वारा ऑडिट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पर एफएसएसएआई द्वारा 5 स्टार रेटिंग का ईट राइट स्टेशन सर्टिफिकेशन जारी किया गया।