आगर-मालवा। जिले की आगर विधानसभा के कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाना ले गई। वानखेड़े ने ट्विटर पर लिखा है कि मुआवजे की मांग को लेकर गिरफ्तार करने पर शिवराज सरकार की तानाशाही के विरोध में किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा आगर थाने का घेराव जारी है। जब जब शिवराज डरता है, पुलिस को आगे करता है।।- किसानों के लिए मुआवजे की मांग करने पर शिवराज सरकार के आदेश पर हिरासत में लिया गया।
अन्नदाताओ के मुआवजे के लिए आजीवन भी जेल में रह सकता हूं। शिवराज जी अन्नदाताओं का हक और अधिकार देना ही होगा। विधायक वानखेड़े किसानों की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। अभी कुछ दिनों पहले ही सोयाबीन की फसल पकने पर थी कि बारिश ने अपना रूख बदल दिया था। तबती गर्मी का अहसास करा दिया था वहीं सोयाबीन की फसल खराब हो गई है।
पथरीली जमीन की फसल लगभग नष्ट हो गई है। वहीं बारिश की दुरी ने उत्पादन पर भी असर किया है। इस वर्ष जितनी उम्मीद दिखाई दे रही थी शायद अब वहां उत्पादन नहीं मिलेगा। दुसरी तरफ पटवारियों की हड़ताल जारी है वे भी अपनी मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर है। ऐसे में किसानों की फसलों का सर्वे कौन करेगा? और किसानों को मुआवजा किस तरह मिलेगा ?
जिसको लेकर विधायक विपिन वानखेड़े अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और सूचना यह भी है कि दुसरी तरफ भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है ऐसे में किसी भी प्रकार का कोलाहुल न हो जिसको देखते हुए प्रशासन ने लॉ इन आर्डर का हवाला देकर विधायक वानखेड़े को हिरासत में लेकर थाना ले गई।