कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर- विधानसभा में कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने एक 250 टैंकरों की विशाल रैली निकाली,जो कि आगर से बड़ौद तक करीब 26 किमी तक निकली । रैली 6 किलोमीटर लंबी कतार में दिखाई दी । रैली में कांग्रेस के पूर्व जिला प्रभारी मंत्री जयवर्धन सिंह भी शामिल हुए ।
विधायक विपिन वानखेड़े के साथ साथ ट्रैक्टर में बैठे हुए खुद ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाई दिए । रैली का समापन बड़ौद नगर में आकर हुआ,जहाँ पर विधायक कार्यालय का उद्घघाटन भी जयवर्धन सिंह ने किया । इस दौरान रास्ते भर गाँव गाँव इस रैली का भव्य स्वागत् भी लोगो ने किया ।
रैली में गाँव गाँव से पधारे युवा, बुजुर्ग और जनप्रतिनिधियों ने नारे लगाते हुए प्रदेश में फिर कमलनाथ की हुंकार भरी । शहर में टेंकर बाबा के पोस्टर भी लगाए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 दिन पहले मंत्री मंडल का विस्तार किया- तो जयवर्धने सिंह बोले वो एक महिने के लिए बने मंत्री क्या कर लेंगे बैचारे।