निः शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आगर।
आगर मालवा – नलखेड़ा। मध्य प्रदेश शासन की महती योजना के अंतर्गतशासकीय हाई स्कूल टिको न जन शिक्षा केंद्र बड़ा गांव तहसील
नलखेड़ा जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश पर खुशियों की लहर छाई हुई थी विषय था कक्षा 9वी के छात्र छात्राओं को निः शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीनापानी की पूजन अर्चन एवं कन्याओं और साइकिल की पूजन अर्चन कर रही थी।
ग्राम पंचायत टिको न की सरपंच श्रीमति कला जगदीश भीलाला एवं संस्था के प्राचार्य क्रांति प्रकाश खेनवार सरस्वती वंदना और पूजन की स्तुती स्वर लहरियों में प्रस्तुत कर रहे थे सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ ”अमन” सरपंच महोदया के साथ स्टाफ से श्रीमति आशा यादव मेम साथ दे रही थी।
विशेष अतिथि के रुप में सागर भिलाला जी उपस्थित थे। कार्य क्रम की रूप रेखा एवम् स्वागत भाषण देते हुए कार्य क्रम के संचालक सत्य मंगल मांगीलाल कुलश्रेष्ठ ”अमन” आकाश वाणी एवम दूरदर्शन कलाकार राष्ट्रीय गायक अध्यक्ष संगीत
जन कल्याण एवं शोध संस्थान समिति कबीर कुटी नलखेड़ा धनोरा अध्यक्ष मध्य प्रदेश लेखक संघ इकाई नलखेड़ा आनंदम मध्य प्रदेश ने बताया ने शासन आनंद विभाग और नवाचारी शिक्षक ने बताया मध्यप्रदेश शासन की यह महत्व पूर्ण योजना है।
इस के कारण आसपास के गांवों से आने वाले छात्र छात्राओं को निः शुल्क साइकिल प्राप्त होने से उनके और उनके परिवार के चेहरों पर मुस्कान, क्योंकी उनकी राह हुई आसान दे रहे है मध्य प्रदेश शासन को धन्यवाद और सम्मान इसी प्रकार निः शुल्क पुस्तक वितरण छात्रवृत्ति योजना से शिक्षा में आमूल परिवर्तन आया है।
दर्ज संख्या में वृद्धि हुई और विशेष जन जाग्रति कन्या शिक्षा के रुप में देखने को मिला है। कार्य क्रम में पधारे पलकों का भी स्वागत वंदन कर पुष्प माला पहना कर सम्मान किया गया।
कार्य क्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य क्रांति प्रकाश खेनवार ने पालकों को धन्यवाद देते हुए बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजने की बधाई दी पूर्व प्राचार्य राजेन्द्र स्वर्णकार जी ने छात्रों को देश का भावी नागरिक बताते मन लगाकर अध्ययन करने का संदेश दिया।
वरिष्ठ शिक्षक शतीश चंद्र शर्मा ने नियमित रूप से लगन से अध्यन करने,एवम कर्तव्य निष्ट नागरिक बनने का आग्रह किया शिक्षिका श्रीमति आशा यादव मेम ने बताया ग्रामीण प्रतिभा अब देश के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच रही है।
श्री बलराम रूपला जी ने पलकों और छात्र छात्राओं को नियमित शाला आने एवम मन लगा कर अध्यन करने, और उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने की बात कही श्री महेश अटेडिया जी ने पलको और छात्र छात्राओं मे जोश भर दिया की वे अपने बेटे बेटियों को निदानात्मक कक्षा
और अतिरिक्त कक्षा में समय पर भेजे सरपंच महोदया ने पलको और छात्र छात्राओं को अपने स्कूल और अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए मन लगा कर पढ़ना चाहिए, तथा में शाला के लिए सरकार से अतरिक्त कक्ष बाउंड्री वॉल, बाथरूम की मांग करूंगी।
आभार प्राचार्य जी ने माना बाद स्वल्पाहार के कार्य क्रम का समापन किया गया सहयोग जयनारायण भिलाला जी का रहा।
इन्हें भी पड़ें – Pan 2.0 Project : पेन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी अपडेट know why PAN 2.0 Project is more important, apply online, official website
इन्हें भी पड़ें – SBI Recruitment 2024 : SBI बैंक में Assistant Manager Engineer Specialist Officer की नई भर्ती देखें Eligibility, official website and how to apply