कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर मालवा 29 अगस्त। केंद्र तथा मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर जिले की महिलाएं सशक्त होकर सफलता की नई ईबारत लिख रही है, योजनाएं महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। महिलाओं के जीवन बदलने में आजीविका मिशन भी महत्ती भूमिका निभा रहा है, इससे जुड़कर महिलाएं न केवल स्वयं सशक्त हो रही है बल्कि अपने परिवार का आर्थिक स्तर भी ऊंचा उठा रही है।
ग्राम रणायरा राठौर की मां बिजासन समूह की सदस्य मंजू शर्मा है, जो आजीविका मिशन से जुड़कर आत्मनिर्भर बनी है। मंजू शर्मा कहती है कि आजीविका मिशन से जुड़ने से पहले आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, स्वयं की आय का कोई साधन नहीं था, उन्हें कहीं आने-जाने के लिए परिवार के ऊपर आश्रित रहना पड़ता था अपनी छोटी-छोटी जरूरतो को पूरा करने में भी सक्षम नहीं थी, किन्तु अजीविका मिशन से जुड़ने के बाद सब कुछ बदल गया है।
मंजू शर्मा बताती है कि आजीविका मिशन के माध्यम बैंक लिंकेज से प्राप्त राशि से सर्वप्रथम किराना दुकान संचालित की, जिससे प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपए आय प्राप्त होने लगी, इसके बाद फिर से बैंक लिंकेज से एक बड़ा वाहन क्रय किया, अब किराना दुकान एवं वाहन से प्रतिमाह 25 से 30 हजार रुपए की इनकम होती है। अजीविका मिशन से जुड़ने से मंजू शर्मा का गांव, समाज में सम्मान बड़ा है, आज वे स्वयं आर्थिक रूप से सशक्त होकर परिवार को आर्थिक रूप से पूरा-पूरा सहयोग दे रही है। मंजू शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद दिया है।